Home Featured गणतंत्र दिवस समारोह पर भी कोरोना का असर, नही होंगे किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
January 21, 2021

गणतंत्र दिवस समारोह पर भी कोरोना का असर, नही होंगे किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम।

दरभंगा: कोविड-19 के कारण इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। साथ ही सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी मुख्य समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस के अवसर पर न झांकियों का प्रदर्शन होगा न ही किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जवानों की टुकड़ी एवं संख्या का निर्धारण किया गया है। इस वर्ष होने वाली परेड में एनसीसी एवं स्काउट को शामिल नहीं किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर महादलित टोला में स्थानीय पदाधिकारी भाग लेंगे। बुजुर्ग महादलित सदस्य ही झंडोत्तोलन का कार्य करेंगे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…