Home Featured स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न कराने केलिए डीएम ने की ब्रीफिंग।
January 29, 2021

स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न कराने केलिए डीएम ने की ब्रीफिंग।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा – 2021 के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को ब्रीफिंग की। सभी को ब्रीफिंग करते हुए जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दौरान वर्ष 2016 में बिहार के किसी जिले में प्रश्न पत्र का फोटो वायरल हो गया था, जिससे पूरे बिहार की बदनामी हुई थी। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति कहीं भी हो सकती है। परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व से होता रहना चाहिए, ताकि अच्छी तरह से उनकी फ्रिस्किंग हो सके। एक ही बार ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों के आ जाने से ठीक से फ्रिस्किंग नहीं हो पाती है। महिला परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिस्किंग के लिए घेरा बनाया जाए तथा एक से दो महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी केन्द्राधीक्षक अपने सभी वीक्षकों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें अच्छी तरह से इन निर्देशों की जानकारी दे देंगे। उन्होंने कहा यद्यपि अभी तक दरभंगा में अब तक कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2021 के लिए जिले में कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इनमें दरभंगा शहर के 43, बेनीपुर अनुमंडल के दो एवं बिरौल अनुमंडल के चार परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 01:45 बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक संचालित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, परीक्षा हॉल एवं शौचालयों का सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, अभ्यर्थियों को प्रवेश गेट पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित प्रवेश एवं सीधे परीक्षा कक्ष तक पहंुचाने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र में सभी को मास्क पहनकर प्रवेश करना अनिवार्य होगा। ब्रीफिंग में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, अपर समाहर्ता (लो.शि.नि.) राजीव रंजन प्रभाकर, विशेष कार्य पदाधिकारी अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर एवं बिरौल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…