Home Featured इंटरमीडिएट परीक्षा में कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर 3 परीक्षार्थी किए गए निष्कासित।
February 1, 2021

इंटरमीडिएट परीक्षा में कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर 3 परीक्षार्थी किए गए निष्कासित।

दरभंगा: बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2021 के पहले दिन सोमवार को कदाचार करते तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। इनमें प्रथम पाली में शहरी क्षेत्र के आरबी जलान कॉलेज से एक, द्वितीय पाली में एमएमटीएम कॉलेज से एक व हैरो इंग्लिश स्कूल से एक छात्र को चोरी करते पकड़ा गया। इनमें आरबी जालान कॉलेज सेंटर से उच्च विद्यालय रसियारी किरतपुर के छात्र दीपेश कुमार झा, एमएमटीएम कॉलेज सेंटर से आरजेआरकेएस इंटर कॉलेज इंदिरा नगर, लगमा के छात्र गुलशन कुमार यादव और हैरो इंग्लिश स्कूल सेंटर से आरके उच्च विद्यालय गौड़ामानसिंह के छात्र मोहम्मद इरफान शामिल है।  इधर, जिले के कुल 49 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में भौतकी एवं द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र एवं हिन्दी भाषा की परीक्षा हुई। बता दे कि इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी द्वारा संबंधित परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराया जा रहा है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…