Home Featured 18 फरवरी से ओमेगा शुरू कर रहा है स्पेशल 60 मेडिकल बैच।
February 6, 2021

18 फरवरी से ओमेगा शुरू कर रहा है स्पेशल 60 मेडिकल बैच।

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के खतरों से यदि सबसे ज्यादा कोई क्षेत्र प्रभावित हुआ है तो वह है शिक्षण संस्थान लेकिन अब यह व्यवस्था भी धीरे- धीरे पटरी पर लौटने लगी है। शिक्षण कार्यों को लेकर एक बार फिर से व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश सरकार के द्वारा भी की जाने लगी है। वहीं करीब पांच महीने बाद नीट की परीक्षा का जुलाई में आयोजन होने वाला हैं। छात्र -छात्राओं के लिए मेडिकल फील्ड सबसेे ज्यादा आकर्षक माना जाता है इसीलिए विद्यार्थी अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाने की सोचते हैं जिसे पूरा करने के लिए दरभंगा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर मिर्जापुर ने उन सभी बच्चों के लिए जो मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए नीट स्कोर बूस्टर कोर्स 2021 लेकर आई हैैl
वहीं इस बात की जानकारी देते हुये संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि ओमेगा स्टडी सेंटर मिर्जापुर हर वर्ष मेडिकल की तैयारी के लिए विशेष बैच प्रारंभ करती हैl वहीं इस वर्ष कोरोना के कारण सब कुछ बदल गया था अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैl कोरोना के सभी सरकारी मापदंड को मानते हुए हमारी संस्थान आगामी नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए स्कोर बूस्टर कोर्स लाई हैं जिसमें छात्र- छात्राओं का नामांकन 1 से 16 फरवरी तक होगा। वही हमारी बेस्ट फैकेल्टी टीम द्वारा 18 फरवरी से विशेष बैच प्रारंभ होने वाला हैं। जिसमें कुल 60 छात्र-छात्राओं (सीटों ) का नामांकन किया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे बताया कि हमारी संस्थान सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर नीट स्कोर बूस्टर कोर्स 2021 में सभी छात्र- छात्राओं के नामांकन पर 50% स्कॉलरशिप दे रही है ।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…