वंडर एप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन।
दरभंगा: वंडर एप पर गर्भवती की जांच प्रतिवेदन की पूरी जानकारी अपलोड करने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को वंडर एप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि वंडर एप पर कई मामलों में पूरी जानकारी अपलोड नहीं रहने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डीएमसीएच भेजी गयी गर्भवती के इलाज में कठिनाई उत्पन्न होती है। पूरी जानकारी रहने पर उस मरीज का ससमय इलाज करना आसान होता है।
उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा इस्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. कुमुदिनी झा एवं अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ की गयी समीक्षा बैठक में इस तथ्य की जानकरी मिली कि कई मामलों में रेफर्ड मरीज को कितनी मात्रा में खून की आवश्यकता है, कौन सी दवा का कितना डोज कब दिया गया है, रक्तचाप या पल्स रेट प्रत्येक घंटा कितना रहा। ये जानकारियां नहीं रहती हैं। इस प्रकार की छोटी-छोटी जानकारी नहीं रहने से रेफर्ड मरीज का डीएमसीएच में शीघ्रता से इलाज करने में परेशानी होती है।
दिवंगत शिक्षक की श्रद्धांजलि सभा उमड़ा जनसैलाब।
दरभंगा: रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के फेकला चौक पर दिवंगत शिक्षक सह निजी शिक्षा संघ के सक्…