Home Featured वंडर एप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन।
February 8, 2021

वंडर एप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन।

दरभंगा: वंडर एप पर गर्भवती की जांच प्रतिवेदन की पूरी जानकारी अपलोड करने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को वंडर एप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि वंडर एप पर कई मामलों में पूरी जानकारी अपलोड नहीं रहने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डीएमसीएच भेजी गयी गर्भवती के इलाज में कठिनाई उत्पन्न होती है। पूरी जानकारी रहने पर उस मरीज का ससमय इलाज करना आसान होता है।

उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा इस्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. कुमुदिनी झा एवं अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ की गयी समीक्षा बैठक में इस तथ्य की जानकरी मिली कि कई मामलों में रेफर्ड मरीज को कितनी मात्रा में खून की आवश्यकता है, कौन सी दवा का कितना डोज कब दिया गया है, रक्तचाप या पल्स रेट प्रत्येक घंटा कितना रहा। ये जानकारियां नहीं रहती हैं। इस प्रकार की छोटी-छोटी जानकारी नहीं रहने से रेफर्ड मरीज का डीएमसीएच में शीघ्रता से इलाज करने में परेशानी होती है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…