Home Featured सरस्वती पूजा में इसबार नही जुटेगी भीड़, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन।
February 11, 2021

सरस्वती पूजा में इसबार नही जुटेगी भीड़, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: गुरुवार को समाहरणालय अवस्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पुलिस विभाग की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस हेडक्वाटर पटना द्वारा वर्तमान पुलिसिंग व्यव्यस्था की समीक्षा की गयी तथा नये दिशा निर्देश भी दिये गये। इस ऑनलाइन बैठक में दरभंगा से मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार, एसएसपी बाबूराम एवं सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद आदि शामिल थे।
बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि रूटीन मैटर्स के अलावा विशेष रूप से सरस्वती पूजा, पैक्स चुनाव एवं मैट्रिक परीक्षा पर चर्चा हुई है।
इसबार 16 फरवरी को सरस्वती पूजा हो रही है। कोविड-19 को लेकर सरस्वती पूजा केलिए इस बार कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार सरस्वती पूजा में भीड़ कम लगने दी जाएगी। खासकर विसर्जन जुलूसों में भाग लेने वालों की संख्या सीमित रहेगी। इसको लेकर उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को पूजा समितियों के साथ बैठक कर अवगत कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शांति समितियों के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा।
इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर भी तैयारियों के सम्बंध में चर्चा हुई है। साथ ही जिले में होने वाले पैक्स चुनाव को भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…