Home Featured जिला क्रिकेट लीग का कुलपति ने किया उद्घाटन, 6 मार्च को होगा समापन।
February 15, 2021

जिला क्रिकेट लीग का कुलपति ने किया उद्घाटन, 6 मार्च को होगा समापन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिला किक्रेट संघ द्वारा आयेजित जिला क्रिकेट लीग का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। क्रिकेट लीग का उद्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो0 डॉ0 शशिनाथ झा ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्र में खेल का विशेष महत्व है। 64 शास्त्रों में एक शास्त्र खेल का भी है। कालीदास ने भी अपनी रचना में इसका जिक्र किया है। प्रो0 झा ने जिला लीग की सफलता की कामना करते हुए कहा कि हमारे बच्चे देश का प्रतिनिधित्व करें, तो हमलोगों का सपना सही अर्थों में साकार होगा। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बेनीपुर विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए संघर्ष तथा अनुशासन सबसे जरूरी होता है और ये दोनों खेल का अहम हिस्सा होता है। खेल में अनुशासित रहकर संघर्ष करने से ही लक्ष्य प्राप्त होता है। डीडीसीए के सचिव प्रवीण कुमार की तत्परता व खेल के विकास के लिए उनके अवदान की तारीफ करते हुए कहा कि विश्वास है कि आने वाले दिनों में यहां के खिलाड़ी भी प्रदेश-देश का प्रतिनिधित्व कर हम लोगों को गर्व का अवसर देंगे। संस्कृत विवि के खेल पदाधिकारी डॉ0 सत्यवान कुमार ने कहा कि खेल जीवन में भी अनुशासित रहने तथा एकजुट होकर प्रयास करने की सीख देता है। इसे हम लोग जीवन में उतारें, यह जरूरी है। मौके पर डीडीसीए के संयुक्त सचिव हीरा कुमार झा ने आयोजन की सफलता की कामना करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। बीसीए पैनल के अंपायर सोहैल अख्तर ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवीण कुमार बबलू ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया। इसके बाद कुलपति व विधायक सहित सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया। पिच पर फीता काटने के साथ टॉस कर जिला लीग का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व अतिथियों को मोमेंटों भेंट किया गया। इसमें गुंजन कुमार, सुजीत ठाकुर, राजीव कुमार के अलावा संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बीसीए से संबद्ध डीडीसीए से 15 टीमों ने अपना पंजियन कराया है, जिसमें एक महिला क्रिकेट टीम है। लिहाजा 14 टीमें इस जिला लीग में हिस्सा ले रही है।
उद्घाटन मैच का टॉस जीतकर दरभंगा क्रिकेट क्ल्ब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि विपक्षी टीम टाउन क्रिकेट क्ल्ब के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने उसके एक भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सके और पूरी टीम 18 ओवर में महज 55 रनों पर पवेलियन लौट गयी। मात्र आनंद व राजेश रंजन दहाई में अपना स्कोर कर सके। आनंद ने 11 व राजेश ने 10 रन बनाये। टाउन क्रिकेट क्लब की ओर आदित्य वर्द्धन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में पांच विकेट झटक लिए। मोहित नाथ मिश्र ने तीन तथा राहुल झा व नीलेश मिश्र को एक-एक सफलता मिली। जवाब में उतरी टाउन क्रिकेट क्लब ने अल्तमिश के नाबाद 30 तथा मोहित के 13 रनों की बदौलत 11 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दरभंगा क्रिकेट क्लब की ओर से आनंद ने दो जबकि अफरोज आलम तथा गोलू कुमार ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। इस तरह छह विकेट से टाउन क्रिकेट क्ल्ब विजयी रही।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…