Home Featured राज्य उघोग मंत्री के दरभंगा आगमन पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत।
February 26, 2021

राज्य उघोग मंत्री के दरभंगा आगमन पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत।

दरभंगा: राज्य के उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज यहां कहा कि दरभंगा में जल्द ही दरभंगा के पावन भूमि पर उद्योग का निर्माण होगा और वे स्वयं इस सौगात के साथ दरभंगा पहुंचूंगा। भाजपा जिला कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में उपरोक्त बात कही गई है। उद्योग मंत्री आज सुपौल जा रहे थे। इसी कड़ी में एनएच-57 पर बाजार समिति के पास कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया।

भाजपाइयों ने उन्हें दरभंगा में खादी ग्रामोद्योग, मखाना से जुड़े उद्योग लगाने का अनुरोध किया। जिस पर उद्योग मंत्री ने भाजपाइयों को आश्वासन दिया कि वे पूर्व से ही इस मिट्टी को नमन करते आ रहे हैं और निकट समय में ही सौगात के साथ उनका दरभंगा में आगमन होगा और इस पावन भूमि पर निकट भविष्य में उद्योग का निर्माण होगा, इसका वचन देता हूं। मौके पर हरि सहनी, ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजित मल्लिक, मीना झा, राजू तिवारी, भरत सहनी, प्रेम कुमार राहुल, अंकुर गुप्ता, ध्रुव मंडल, कन्हाई पासवान, मनीष खट्टिक, बालेन्दु झा, लक्ष्मण, पिन्टू, संतोष पोद्दार, शमसे आलम आदि लोग मौजूद थे। वहीं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने अलग से बयान जारी कर कहा है कि हमलोगों ने दरभंगा जिला के वीआईपी रोड में एमएल एकेडमी के निकट भारत सरकार की 20 कट्ठा जमीन है। वहीं बेनीपुर-बिरौल में भी बंद पड़े खादी भंडार परिसर में खादी मॉल बनाकर विकसित करने की मांग की। श्री मन्ना ने मंत्री का हवाला देते हुए कहा कि खादी उद्योग से संबंधित विभागीय अधिकारियों और विधायक संजय सरावगी से 25 फरवरी को बातचीत हुई है। इस दिशा में सरकार का सकारात्मक प्रयास है। मिथिला क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देना और रोजगार सृजन मेरी प्राथमिकता है। बहुत जल्द ही मिथिला को सौगात देने जा रहा हूं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…