Home Featured सांसद ने की जिला प्रशासन और केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
March 1, 2021

सांसद ने की जिला प्रशासन और केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

दरभंगा: दरभंगा में केन्द्रीय विद्यालय संख्या-2 के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। तकनिकी कारणों से इसका निर्माण नहीं हो रहा था, जिसके कारण केन्द्रीय विद्यालय संख्या-1 जो हवाई परिसर में चल रहा है, उसी में विद्यालय संख्या-2 भी चल रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही में 4 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया है, लेकिन उसके ऊपर से कई बिजली की लाइने गुजर रही थी।

जिसके कारण मकान निर्माण संभव नहीं था। वैसे पहले भी 1 एकड़ कम जमीन के कारण यह मामला लटका हुआ था, लेकिन सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर इस अर्चन को हटवा दिया। आज पॉवर ग्रीड और केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का सांसद ने जायजा लिया। जिसके बाद मामला सुलझ गया है और अब वहां से विद्युत तार हटेंगे और निर्माण कार्य शुरू होगा।

निरीक्षण के क्रम में डीसीएलआर शाहदुल हसन खान, आपदा प्रभारी सत्यम सहाय, अंचलाधिकारी कमलेश कुमार, अंचल अमीन सुरेन्द्र दास, केन्द्रीय विद्यालय के सहायक आयुक्त ए.के मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी एस.के त्रिपाठी, प्राचार्य अनंत कुमार मिश्र, पॉवर ग्रीड के सीजेएम एम.क्यु हुदा, मुख्य प्रबंधक सीमंत चौधरी, ट्रांसमिशन लाईन के प्लानिंग मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…