Home Featured कोविड-19 टीकाकरण को लेकर हुई बैठक।
March 5, 2021

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर हुई बैठक।

दरभंगा: अम्बेडकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तृतीय चरण का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है, जो 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबीडीटी (सह रुग्णता) वाले व्यक्ति का टीकाकरण किया जा रहा है। सह रुग्णता में हाईपर टेंशन ब्लड प्रेंशर, मधुमेह, लीवर/किडनी से संबंधित बीमारी, थैलसिमिया, मेजर, एप्लाटिक एमेनिया, बॉन मैरो फल्योर, स्कील सेल डीजिज, लिफोमाह, ल्युकेमिया, मालोमाय, मसकुलर डीस्ट्रोफी, दिव्यांग, श्वसन रोग एवं दिल की बीमारी सहित कई रोग शामिल हैं।

बैठक में बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 02-02 सेशन साईट बनाया गया है। टीकाकरण के लिए उपरोक्त ग्रुप के कोई भी व्यक्ति स्वयं CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण करा सकता है। पंजीकरण की सुविधा सेशन साईट पर भी उपलब्ध है। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर आना होगा।

प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा कि आज ही सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लें तथा आमलोगों में टीकाकरण हेतु जागरूकता लाई जाय। उन्होंने डी.पी.एम. (जीविका) को अपने सभी दीदीयों के परिजनों में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 वर्ष से अधिक सह रुग्णता वाले व्यक्तियों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।

08 मार्च 2021 को महिला दिवस के दिन महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन हेतु एवं विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिस हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग से पीड़ित महिलाओं (सह रुग्णता) एवं 60 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनका लिस्टिंग करने को कहा गया तथा 8 मार्च 2021 को उनका कोविड वैक्सीनेशन कराया जाना है।

इस हेतु पूर्व से ही माइक्रो प्लान तैयार करते हुए सभी आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वैसे महिला कर्मी जिनके द्वारा कोरोना में अच्छा कार्य किया गया है उनकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सिविल सर्जन को आशा के माध्यम से, जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने शिक्षकों के माध्यम से तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को अपने सेविका/सहायिका के माध्यम से जागरूकता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की उपलब्धि के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाना होगा।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) संजय कुमार देव ‘‘कन्हैया’’, डब्लूएचओ के डॉ. वाशव राज, जीविका के परियोजना प्रबंधक सुधांशू तिवारी, यूनिसेफ के डॉ ओंकार चन्द्र एवं डॉ शशिकान्त सिंह, यूएनडीपी के डॉ पंकज कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…