Home Featured किसी भी विषय से पास कोर्स या प्रतिष्ठा उत्तीर्ण छात्र इग्नू से कर सकते हैं स्नातकोत्तर।
March 11, 2021

किसी भी विषय से पास कोर्स या प्रतिष्ठा उत्तीर्ण छात्र इग्नू से कर सकते हैं स्नातकोत्तर।

दरभंगा: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2021 सत्र में सभी कार्यक्रमों के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन फॉर्म आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक विस्तारित कर दी गई है। ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से छात्र विभिन्न कार्यक्रमों तथा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र में ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं।

यह सुविधा इग्नू की वेबसाइट पर नामांकन के लिए उपलब्ध है। क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत छात्र अपनी सुविधानुसार एवं चयनित कार्यक्रम की उपलब्धता के अनुसार नामांकन के लिए अपने अध्ययन केंद्र का चयन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए नामांकन की फीस में छूट की सुविधा (चयनित कोर्स जिसका विवरण इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है) प्रदान की गई है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आय प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, कैटेगरी प्रमाणपत्र, बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि गरीबी रेखा से नीचे हैं) इत्यादि दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म प्रीव्यू का विकल्प आएगा जिसे सेव कर सकते हैं या भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं।

इधर, सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने बताया कि हमारे यहां रूलर डेवलपमेंट, एनवायरमेंटल स्टडीज, बिलिस, आपदा प्रबंधन, टूरिज्म, पर्यावरण अध्ययन, एनजीओ मैनेजमेंट, मानवाधिकार, लोक प्रशासन, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ केयर, चाइल्ड केयर, इंग्लिश ट्रांसलेशन, गणित शिक्षण, क्रिएटिव राइटिंग इन इग्लिश, खाद्य एवं पोषाहार, एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन आदि सहित 40 से अधिक कार्यक्रम उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा अधिकृत वाजिदपुर मोहल्ले में 13 मार्च को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह करेंगे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…