Home Featured दलित छात्र – छात्राओं से ली जा रही फीस के विरोध प्रदर्शन।
March 16, 2021

दलित छात्र – छात्राओं से ली जा रही फीस के विरोध प्रदर्शन।

दरभंगा: स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के नामांकन में दलित छात्र एवं अन्य छात्राओं से ली जा रही फीस के विरोध में सीएम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष मो. मोजम्मिल रजा आजमी के नेतृत्व में महावद्यिालय प्रशासन का घेराव किया।

बाद में ज्ञापन सौंपा। छात्र जदयू के अध्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा कि विवि को जल्द संज्ञान में लेना चाहिए। सीएम के आदेश के बावजूद इस तरह फीस की वसूली दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम कॉलेज परिषद सदस्य पुरुषोत्तम चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्या से तो जूझ ही रहा है और इस समय में अभिभावक फीस देने की स्थिति में नहीं हैं।

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यदि विवि व कॉलेज प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेता है तो छात्र-छात्राएं आंदोलन को बाध्य होंगे। संयुक्त सचिव अजीत झा ने कहा कि महावद्यिालय प्रशासन आंतरिक परीक्षा के परिणामों में भी भारी गड़बड़ी कर रहा है। मौके पर जयप्रकाश कुमार साहू, शिवम कुमार, आनंद मोहन झा, साजिद अली, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्नेहा कुमारी, मो. मेराज, मो. साकिब, मो. ताबिश, कुणाल गौरव, कुमार सौरभ, सफी अहमद थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…