Home Featured उम्मीद से आगे निकला दरभंगा एयरपोर्ट, केंद्रीय मंत्री ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी।
March 27, 2021

उम्मीद से आगे निकला दरभंगा एयरपोर्ट, केंद्रीय मंत्री ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी।

दरभंगा: उत्तर बिहार के दरभंगा में पिछले साल नवंबर में एयरपोर्ट की शुरुआत होने से यहां न केवल यात्री विमानों की संख्या बढ़ी है बल्कि यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। यही कारण है कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी भी इस एयरपोर्ट को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। यात्री सुविधाओं से जुड़ी कई अव्यवस्थाओं और परेशानियों के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

यह बात खुद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताई है। केंद्रीय मंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट की बढ़ती साख को लेकर ट्विटर पर सात मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दरभंगा एयरपोर्ट मिथिलांचल के हमारे बहनों भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी समेत 17 जिलों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस शहर से और भी फ्लाइट्स बढ़ेंगी तथा हवाई कनेक्टिविटी एवं एयरपोर्ट का अधिक विस्तार होगा।’
वीडियो में पुरी ने बताया कि उड़ान योजना के तहत देश के टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू किए गए। मंत्री ने कहा, ‘दरभंगा एयरपोर्ट मिथिलांचल के हमारे बहनों भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे 17 जिलों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। बड़े महानगरों से तो लोग विमानों में यात्रा करना चाहते ही हैं, लेकिन टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में एयरपोर्ट की शुरुआत और यहां के यात्रियों का हवाई सफर के प्रति रुझान हैरान करने वाला है।’
वीडियों में पुरी ने जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट से और उड़ाने शुरू करने के संकेत दिए हैं। पुरी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस शहर से और भी फ्लाइट्स बढ़ेगी तथा हवाई कनेक्टिविटी एवं एयरपोर्ट का अधिक विस्तार होगा।’ बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से इन समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद के लिए उड़ानों का संचालन किया जाता है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…