सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण।
दरभंगा: आईसीडीएस के जिला कार्यालय की ओर से प्रखंड की कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करवाया गया। इसी क्रम में जाले की चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के लिए प्रतिनियुक्त सिंहवाड़ा की सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने मंगलवार को रतनपुर के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 62, 63, 334 और 335 का औचक निरीक्षण किया। सीडीपीओ ने कोरोना से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही सुरक्षा एवं सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुपालन के बारे में जानकारी ली। केन्द्रों पर मौजूद लाभुकों एवं अन्य महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने की कोशिश की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार कोरोना का टीका लेने, फेस मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों को सलाह दी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण एवं पोषण ट्रैकर आदि की समीक्षा की। केंद्रों पर मौजूद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हूए उन्होंने कहा कि लाभार्थी को निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर तीन किस्तों में पांच हजार रुपए का नकद लाभ दिया जाता है। इसके लिए गर्भधारण का पंजीकरण अनिवार्य है। इसमें गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली नकद राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है, ताकि वे अपनी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकें।
मृतक के परिजनों को विधायक ने सौंपा चार चार लाख का चेक।
दरभंगा: बेनीपुर के विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी गांव…