Home Featured एक्शन में आये सांसद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रोकथाम की तैयारियों का लिया जायजा।
April 25, 2021

एक्शन में आये सांसद, कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रोकथाम की तैयारियों का लिया जायजा।

दरभंगा: कोरोना की इस दूसरी लहर में आमजनों के त्राहिमाम स्थिति को देखते हुए दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर रविवार को पूरे एक्शन में दिखे। बहेड़ा पीएचसी के निरीक्षण के साथ साथ उन्होंने बिरौल अनुमंडल के अधिकारियों के संग बैठक की और सभी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाने का निर्देश भी दिया।
सांसद द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने रविवार को बिरौल अनुमंडल अन्तर्गत विभिन्न प्रखंड बिरौल, किरतपुर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान पश्चिमी में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं उसके रोकथाम हेतु किए जा रहे तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बैठक की। इस बैठक में अनुमंडल प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारियों का बारीकी से समीक्षा किया और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। इनमें मुख्य रूप से अनुमंडल स्तर पर कोविड बेड की संख्या बढ़ाने, पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर स्थापित करने, पंचायत स्तर पर कोविड जांच केंद्र एवं टीकाकरण केंद्र बनाने, बाहर के राज्यों से आ रहे सभी लोगों का कोविड जांच करने, होम आइसोलेटेड मरीज को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों का सख्ती से पालन हो और सरकार द्वारा मुहैया कराये जा रहे सुविधाओं का लाभ सभी को मिले, इसका विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…