Home Featured डीडीसी ने कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण, दो बजे रात में भी डीडीसी को सबकुछ मिला सही!
April 30, 2021

डीडीसी ने कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण, दो बजे रात में भी डीडीसी को सबकुछ मिला सही!

दरभंगा: डीएमसीएच के वरीय प्रभारी सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया एवं सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया द्वारा संयुक्त रूप से 02:00 बजे रात्रि को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल (कोरोना वार्ड) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरीय उप समाहर्त्ता ललित राही भी साथ थे। निरीक्षण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सबकुछ सही पाया गया। कोई गड़बड़ी नही मिली।
निरीक्षण में क्रम में वहाँ बताया गया कि प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक एवं वार्ड बॉय उपस्थित पाए गए। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखने के दौरान रोगी भ्रमण चार्ट (पेशेंट विजिट चार्ट) तैयार किया जा रहा था। भ्रमण के दौरान बहुत सारी चीजें सुव्यवस्थित पाई गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा भ्रमण के दौरान डीएमसीएच का ऑक्सीजन प्लांट भी चेक किया गया तथा ऑक्सीजन फ्लो को भी चेक किया गया वहां खाली सिलेंडर को भी भरते पाया गया। इस अवसर पर उपस्थित हेल्थ मैनेजर एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…