Home Featured लॉकडाउन के दौरान सूचनाओं के संग्रह हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन।
May 7, 2021

लॉकडाउन के दौरान सूचनाओं के संग्रह हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन।

दरभंगा: बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा निर्गत आदेशानुसार कोरोना महामारी संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा पूर्व में समय-समय पर निर्गत आदेश में प्रतिबंध लागू किये गये हैं, जो दिनांक 15.05.2021 तक लागू है । इसके बावजूद उस पर सख्ती से प्रतिबंधित करने हेतु दिनाक 05.05.2021 से 15.05 2021 तक पूरे जिले में लॉक डाउन लागू किया गया है।
लॉक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू एवं तत्संबंधी आसूचनाओं के संकलन एवं अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में एक जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो दिनांक 05 मई 2021 से तत्काल 15 मई 2021 तक कार्यरत रहेंगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं – 06272-245055 है, जिस पर पांच हंटिंग लाईन कार्य करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, दरभंगा  विभूति रंजन चौधरी (मो.नं – 9473191318) को रखा गया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 03 सेट में पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें सेट नं- 01 आलोक राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरूण कुमार, कार्यपालक सहायक, जिला पंचायत कार्यालय एवं रंजीत सहनी, कार्यपालक सहायक, सदर पी.जी.आर.ओ. कार्यालय,  सदर दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सेट नं- 02 सादुल हसन खां, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर, अविनाश कुमार, कार्यपालक सहायक, पी.जी.आर.ओ. कार्यालय, सदर  एवं नीतीश कुमार, कार्यपालक सहायक, जिला पी.जी.आर.ओ कार्यालय, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सेट नं- 03 रिजवान अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा, आशिष कुमार, कार्यपालक सहायक,  जिला पी.जी.आर ओ. एवं सुनील कुमार मेहता, डाटा ऑपरेटर, जिला निर्वाचन कार्यालय, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो तीन पाली में यथा – प्रथम पाली प्रातः 06 बजे से अपराह्न 02 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक कार्य करेंगे।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अपने निर्धारित समय के अनुसार अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होकर अपना दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…