Home Featured सीटी स्कैन के लिए दर निर्धारित, अधिक राशि वसूल करने वाले पर होगी कार्रवाई।
May 9, 2021

सीटी स्कैन के लिए दर निर्धारित, अधिक राशि वसूल करने वाले पर होगी कार्रवाई।

दरभंगा: रविवार को निदेशक प्रमुख (रोग नियंत्रण), स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार, पटना द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की जाँच HRCT Thorax (High Resolution CT Scan) पद्धति से सीटी स्कैन करने हेतु निम्न प्रकार अधिकतम शुल्क निर्धारित किया गया है।

सिंगल स्लाइस सीटी मशीन से सीटी स्कैन के लिए अधिकतम 2500 रुपये एवं मल्टी स्लाइस सीटी मशीन से सीटी स्कैन के लिए अधिकतम 3,000 रुपये निर्धारित किया गया है।

उपरोक्त शुल्क जीएसटी, पीपीई कीट तथा सेनेटाईजेशन सहित निर्धारित की गई है। निजी जाँच केंद्रों द्वारा उपरोक्त अधिकतम दर के अधीन ही मरीजों से शुल्क लिया जाएगा।

उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने पर The Bihar Epidemic Disease, Covid-19 regulation 2021 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…