Home Featured 18 से 44 आयु वर्ग का शुरू हुआ कोविड टीकाकरण, पहले दिन से युवाओं में दिखा खास उत्साह।
May 9, 2021

18 से 44 आयु वर्ग का शुरू हुआ कोविड टीकाकरण, पहले दिन से युवाओं में दिखा खास उत्साह।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब बिहार में भी 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। दरभंगा में भी इसका असर देखा गया। कई टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ अचानक बढ़ी दिखी।
रविवार को लोहिया चौक अवस्थित पुलिस अस्पताल में भी वैक्सीन लेने वालों का आना लगा रहा। वैक्सीन लेने वालों में युवाओं की संख्या अच्छी खासी दिखी। इस केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया गया। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण फिलहाल इस केंद्र पर रोक दिया गया। केवल 18 से 44 आयु वर्ग का ही टीकाकरण इस केंद्र पर किया गया।
बताते चलें कि टीकाकरण का कार्य पहले एक मई से निर्धारित था, जिसे कुछ कारणों से टाल दिया गया था। परंतु रविवार से इसकी शुरुआत हो गयी। इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपॉइंटमेंट बुक कराना होता है। फिर केंद्र पर आधार कार्ड के साथ पहुंच कर टीका ले सकते हैं।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…