Home Featured 1408 जीविका सदस्य लगातार कर रही मास्क निर्माण, अब तक 11 लाख से ज्यादा मास्क निर्मित।
May 13, 2021

1408 जीविका सदस्य लगातार कर रही मास्क निर्माण, अब तक 11 लाख से ज्यादा मास्क निर्मित।

दरभंगा: कोरोना के दूसरी लहर के तेज संक्रमण पर काबू पाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवार को मास्क उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम द्वारा जारी आदेश के आलोक में दरभंगा जिला के सभी 324 पंचायतों के द्वारा 25,22,816 मास्क की माँग जीविका दरभंगा से की गई है।
मास्क-माँग की आपूर्ति के लिए 1408 जीविका सदस्य लगातार मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं, अब तक 11 लाख 02 हजार 013 मास्क का निर्माण जीविका द्वारा किया जा चुका है तथा पंचायतों को 08 लाख 38 हजार 935 मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है एवं वर्तमान में जीविका के स्टॉक में 02 लाख 34 हजार 798 मास्क उपलब्ध है।
इसके साथ ही मास्क वितरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से किया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 06-06 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना महामारी काल में मास्क निर्माण कार्य मिलने से दरभंगा की जीविका दीदियां काफी राहत महसूस कर रही हैं। उन्हें प्रति मास्क 5 रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उन्हें प्रतिदिन अच्छी खासी आमदनी हो रही है और इस विपदा की घड़ी में अपने परिवार के भरण-पोषण में उन्हें काफी सहूलियत हो रही है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…