Home Featured शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर चालाया चेकिंग अभियान।
May 16, 2021

शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर चालाया चेकिंग अभियान।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: रविवार को बिहार सरकार द्वारा लगाये गए लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरूआत हुई। यह चरण 16 से 25 मई तक लागू रहेगा।
दरभंगा में भी लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत होते ही रविवार को विशेष सख्ती देखने को मिली। एक तरफ जहां सीआईटी की टीम, जिसमे पुरूष एवं महिला बल दोनो शामिल थे, दिन भर सड़को पर गाड़ियों एवं पैदल चलने वालों को रोककर पूछताछ करती नजर आयी। वहीं यातायात थाना द्वारा तो नाका 6 के निकट बैरियर लगा दिया गया। गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर सघन चेकिंग की जा रही थी। आवश्यक कार्य से यदि कोई निकले तो उनसे प्रमाण मांगा जा रहा था। अनावश्यक निकलने वालों को दंडित भी किया जा रहा था।
यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन स्वयं चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बैरियर लगाया गया है। सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त गाड़ियों को ही केवल गुजरने दिया जा रहा है। एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन जा रहे लोगों का टिकट चेक किया जा रहा है।
उन्होंने खुद भी माना कि लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत होते ही रविवार से सख्ती बढ़ी है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…