Home Featured चेकिंग के दौरान पुलिस के व्यवहार में दिखा परिवर्तन, सख्ती रही जारी पर नही दिखा दुर्व्यवहार।
May 19, 2021

चेकिंग के दौरान पुलिस के व्यवहार में दिखा परिवर्तन, सख्ती रही जारी पर नही दिखा दुर्व्यवहार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: लॉकडाउन अनुपालन केलिए सड़क से अनावश्यक गुजरने वाले लोगों पर पुलिस की सख्ती जारी है। परंतु बुधवार को लहेरियासराय एवं यातायात थाना द्वारा विभिन्न जगहों पर की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस के व्यवहार में परिवर्तन नजर आया। किसी के साथ गाली गलौज या लाठी डंडे का उपयोग नही दिखा। सड़क पर अनावश्यक निकलने वाले अथवा पर्याप्त प्रमाण नही दिखाने वाले लोगो से फाइन तो जरूर किया गया, पर एकाध अपवादों को छोड़ दुर्व्यवहार की तस्वीर कहीं से सामने नही आयी है।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती आवश्यक है। परंतु हाल के दिनों में पुलिस द्वारा गाली-गलौज, लाठी-डंडे, लात-घूंसे आदि चलाने की जो तस्वीरें सामने आ रही थी, उससे कहीं न कहीं पुलिस की छवि भी खराब हो रही थी। यहां तक कि आवश्यक चिकित्सीय कार्य से निकले लोगो के साथ भी अमानवीय व्यवहार की तस्वीर सामने आयी थी। इन तस्वीरों को भी वॉयस ऑफ दरभंगा ने आपके समक्ष लगातार रखा था। परंतु बुधवार को लहेरियासराय थाना एवं यातायात थाना द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन नजर आया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…