Home Featured कोरोना जांच में तेजी लाने केलिए निःशुल्क कोविड टेस्टिंग मोबाइल वाहन की शुरुआत।
May 20, 2021

कोरोना जांच में तेजी लाने केलिए निःशुल्क कोविड टेस्टिंग मोबाइल वाहन की शुरुआत।

देखिये वीडियो भी।

दखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक और कदम उठाया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय परिसर से गुरुवार को मोबाइल कोविड टेस्टिंग भान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह भान जगह-जगह हाट, बाजार, पंचायत सरकार भवन एवं अन्य जगहों पर पहुंच कर कोरोना टेस्टिंग का कार्य करेगा। टेस्टिंग बिल्कुल निशुल्क होगा।
रवाना होने के उपरान्त शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मोबाइल वाहन के मेडिकल टीम द्वारा कोविड जांच शुरू कर दिया गया।
सर्वप्रथम शहर के नीम चौक से मोबाइल वाहन ने कोविड टेस्टिंग की शुरुआत की। करीब दर्जन भर से अधिक लोगों की कोरोना जांच मेडिकल टीम द्वारा की गयी।
मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम के सदस्य ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से इस मोबाइल वाहन की व्यवस्था की गयी है। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है। टीम को सबसे पहले शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर टेस्टिंग का निर्देश मिला है। टीम द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। लोगों को टेस्टिंग केलिए जागरूक भी किया जा रहा है। टेस्टिंग के उपरांत लोगो मे निश्चिंतता आती है और आत्मबल बढ़ता है। अतः सभी को टेस्टिंग अवश्य करवाना चाहिए।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…