Home Featured फिर एकबार डीएमसीएच परिसर की गंदगी और कुव्यवस्था की तस्वीर आयी सामने।
May 22, 2021

फिर एकबार डीएमसीएच परिसर की गंदगी और कुव्यवस्था की तस्वीर आयी सामने।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: गुरुवार एवं शुक्रवार को हुई बारिश के बाद डीएमसीएच परिसर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर बिहार सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।
दरअसल, बारिश के बाद बिहार के कई अस्पतालों में पानी भर गया है। इसमें सबसे बुरा हाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर का हुआ है। दो दिन बीत जाने के बाद भी दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते अब यहां सुअर घूमते नजर आ रहे हैं। सूअर के साथ साथ सुअर के छोटे छोटे बच्चे भी इसप्रकार घूमते नजर आते हैं, जैसे यहां सुअरों का बसेरा बन गया हो।
हालांकि डीएमसीएच की ऐसी तस्वीरे सामने आना कोई नयी बात नही है। जर्जर भवन, जलजमाव एवं अन्य कुव्यस्थाओं की तस्वीरें एवं वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है। इसपर जिला प्रशासन द्वारा सफाई भी दिया जाता रहा है। हकीकत को लाख छिपाने की कोशिशों के वाबजूद जबतक नारकीय स्थिति की तस्वीरें सामने आती रहती है।
जर्जर बिल्डिंग एवं कुव्यस्थाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए दरभंगा के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि निर्माण और तकनीकी मुद्दों के कारण पुराने भवन में कोविड वार्ड स्थापित नहीं किया गया। 140 बेड की कोविड विंग नई इमारत में काम कर रही है।

Share

Check Also

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय: चिराग पासवान।

दरभंगा: वर्तमान सांसद सह एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष मे लोजपा (रा) के …