Home Featured डीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान तेजप्रताप के द्वारा उठाये गए सवालों का अधीक्षक नही दे पाये जवाब!
June 9, 2021

डीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान तेजप्रताप के द्वारा उठाये गए सवालों का अधीक्षक नही दे पाये जवाब!

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व हसनपुर के राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने बुधवार को डीएमसीएच का जायजा लिया। परिसर में जलजमाव व संस्थान के जर्जर भवनों को देख उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल में भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व अन्य सत्ताधारी नेताओं को मरीजों का हाल जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुख्यमंत्री पर भी तंज कसने में वे पीछे नही रहे। सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की। निर्धारित समय से करीब तीन घंटे विलंब से पहुंचकर श्री यादव ने डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग के अलावा अस्पताल परिसर का जायजा लिया। अस्पताल अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित डायलिसिस सेंटर के पीछे जलाए जा रहे कूड़े को देख उन्होंने व्यवस्था पर सवाल किया। अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के निर्देश पर वहां कूड़ा जलाया जा रहा है ? क्या यहां कूड़े के निष्पादन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है ? इस सवाल पर झेंपते हुए अधीक्षक ने कहा कि वे पहली बार यहां कूड़ा जलते देख रहे हैं। अस्पताल के कचरे से मेडिकल बायो वेस्ट को अलग कर उसे निर्धारित जगह पर डंप किया जाता है। वहीं अलग किये गए मेडिकल बायो वेस्ट का उठाव निर्धारित एजेंसी रोज करती है। यहां कूड़ा किसने जलाया, इसकी वे तहकीकात करेंगे। श्री यादव ने परिसर में जलजमाव को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन विभाग व जर्जर सर्जिकल भवन में काम कर रहे चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने गंदगी के कारण डेंगू होने की आशंका भी व्यक्त की है। आप जब स्वास्थ्य मंत्री थे उस अवधि में आपने क्या किया, यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे आधी-आधी रात को अस्पतालों का निरीक्षण करते थे। भीषण त्रासदी के वक्त मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री कहां हैं। पूरे सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है। राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। जलजमाव के कारण वे अधीक्षक कार्यालय तक नहीं पहुंच सके। करीब 40 मिनट तक वहां रुकने के बाद वे पटना रवाना हो गए। इस दौरान डीएमसीएच परिसर में राजद जिलाध्यक्ष उमेश राय व महानगर अध्यक्ष रामा शंकर सहनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…