Home Featured जिले में 11 थाना एवं ओपी भवनों केलिए जमीन चिन्हित।
June 10, 2021

जिले में 11 थाना एवं ओपी भवनों केलिए जमीन चिन्हित।

दरभंगा: समाहरणालय स्थित आम्बेडकर सभागार में गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबू राम की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के 11 थाना, ओपी भवनों के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय थाने के लिए 0.60 एकड़, मब्बी ओपी के लिए 0.60 एकड़, बेंता ओपी के लिए 0.60 एकड़, हायाघाट के पतोर ओपी एवं एपीएम थाने के लिए एक एकड़, कुशेश्वरस्थान थाने के लिए एक एकड़, बहादुरपुर के फेकला ओपी के लिए 1.26 एकड़, हनुमाननगर के मोरो थाने के लिए 1.25 एकड़ व मनीगाछी के नेहरा ओपी के लिए 0.75 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। इन भूमि को लीज नीति पर क्रय करने या हस्तांतरण सुनिश्चित कराने के लिए बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय थाने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर की खाली भूमि चिन्हित कर कुलसचिव से विभागीय सहमति की मांग की गई है तथा पुन: स्मरण करते हुए प्रतिलिपि आप्त सचिव राज्यपाल को भी भेजी गयी है। मब्बी और बेंता ओपी के लिए सदर सीओ को, पतोर और एपीएम थाने के लिए हायाघाट सीओ को, फेकला ओपी के लिए बहादुरपुर सीओ को तथा नेहरा ओपी के लिए मनीगाछी सीओ को 11 जून की संध्या तक भूमि क्रय करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि सरकार को भेजा जा सके। शेष थानों व ओपी के लिए भी शीघ्र भूमि चिह्नित करने, भूमि अर्जन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया गया। इसमें भालपट्टी एवं जलालपुर ओपी भी शामिल हैं। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…