Home Featured सिंहवाड़ा को बनाया जाएगा टीकाकरण का मॉडल प्रखंड, तैयारियों को लेकर हुई बैठक।
June 18, 2021

सिंहवाड़ा को बनाया जाएगा टीकाकरण का मॉडल प्रखंड, तैयारियों को लेकर हुई बैठक।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित आम्बेदकर सभागार में शुक्रवार को डीएम डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा सिंहवाड़ा प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ टीकाकरण का मॉडल प्रखंड बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने को जिले के एक प्रखंड को टीकाकरण का मॉडल प्रखंड बनाया जाए और इसके लिए सिंहवाड़ा प्रखंड का चयन किया गया है। उन्होंने सिंहवाड़ा बीडीओ को इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में सिंहवाड़ा के 25 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा जाए तथा सिंहवाड़ा को टीकाकरण का मॉडल ब्लॉक बनाया जाए। इसके लिए टीकाकरण स्थलों एवं कर्मियों की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को सिहवाड़ा में चार से पांच अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्र बनाने एवं टीकाकरण एक्सप्रेस वाहनों की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पंचायत सचिव, जीविका दीदी, शिक्षक, ग्रामीण आवास सहायक सहित सभी कर्मियों को लगाया जाए। साथ ही इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। कुछ पंचायतों का चयन कर वहां शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार आदि थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…