Home Featured 20 जून को जिले में 57 स्थलों पर 18+ एवं 45+ आयु के लोगों को ऑन द स्पॉट लगेगा टीका।
June 19, 2021

20 जून को जिले में 57 स्थलों पर 18+ एवं 45+ आयु के लोगों को ऑन द स्पॉट लगेगा टीका।

दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 20 जून 2021 को 57 टीकाकरण स्थलों पर ऑन द स्पॉट 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो निम्नलिखित है :-

अलीनगर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अलीनगर एवं मध्य विद्यालय, गरौल में, बहादुरपुर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहादुरपुर एवं पंचायत भवन, सिमरा नेहालपुर तथा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या – 170, खराजपुर, बिरौल प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहेड़ी, मध्य विद्यालय, समाधपुरा, प्राथमिक विद्यालय, नौलखा, बेनीपुर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, मिर्जापुर एवं मध्य विद्यालय, सज्जनपुरा तथा अनुमण्डलीय अस्पताल, बेनीपुर बिरौल प्रखण्ड के कोविड केयर सेंटर, बिरौल, सामुदायिक पंचायत भवन, नवटोल एवं मध्य विद्यालय, कहुआ, दरभंगा सदर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर, शैलेश स्थान, कबीरचक, प्राथमिक विद्यालय, मथुरापुर, घनश्यामपुर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घनश्यामपुर एवं मध्य विद्यालय, लगमा, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौड़ाबौराम एवं मध्य विद्यालय, बदाउन, हनुमाननगर प्रखण्ड के बुनियादी स्कूल, मोरो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हनुमाननगर तथा प्राथमिक विद्यालय, तेनुआ, हायाघाट प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हायाघाट  एवं मल्हीपट्टी उत्तरी आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या – 60 तथा मल्हीपट्टी दक्षिणी मदरसा, जाले प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाले मध्य विद्यालय कमरौली एवं मध्य विद्यालय, ततैला, केवटी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केवटी, प्राथमिक स्कूल, डुमरी तथा  मध्य विद्यालय, खिरमा, किरतपुर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, किरतपुर एवं मध्य विद्यालय, बघरस, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय बालक एवं मध्य विद्यालय धबोलिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) प्रखण्ड के कुशेश्वरस्थान एवं स्वास्थ्य उप केन्द्र, बड़ा, मनीगाछी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनीगाछी एवं मध्य विद्यालय जगदीशपुर तथा प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुर उत्तरी सिंहवाड़ा प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरिहरपुर, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 52, आरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंहवाड़ा, पंचायत भवन, हरपुर, आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-  221, निस्ता एवं कालीगाउन प्राथमिक स्कूल बिरौल, तारडीह प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तारडीह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इजहरट्टा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
वहीं  दरभंगा शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालय लक्ष्मण प्रसाद,  शुभंकरपुर, सरस्वती कन्या पाठशाला, गुल्लुबाड़ा, राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, जुड़ावनसिंह, सी.एम. लॉ कॉलेज, हराही पोखर एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कटहलबाड़ी में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं।
उक्त टीकाकरण केन्द्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को ऑन द स्पॉट टीकाकरण किया जाएगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…