Home Featured सिकंदराबाद में सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी रेल पुलिस की टीम, सुराग की तरफ बढ़े कदम।
June 20, 2021

सिकंदराबाद में सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी रेल पुलिस की टीम, सुराग की तरफ बढ़े कदम।

दरभंगा: दरभंगा जंक्शन पर गुरुवार को हुए विस्फोट मामले में नये नये तथ्य सामने आ रहे हैं। सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। विस्फोट के बाद राजकीय रेल पुलिस की टीम ने सिकंदराबाद पहुंचने के साथ जांच शुरू कर दी है। सिकंदराबाद जंक्शन के पार्सल ऑफिस व इसके आसपास लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसी कैमरा) का फुटेज प्राप्त करने के बाद टीम के अधिकारी उसका अवलोकन कर रहे हैं। साथ ही मो. सुफियान के नाम से बुक किए गए पार्सल के कागजात संबंधित आफिस में भी खंगाले जा रहे हैं। दरभंगा जीआरपी घटना के सभी सूत्र तलाश रही है।

बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम दरभंगा जीआरपी की एक विशेष टीम सिकंदराबाद पहुंची थी। रविवार को लगातार जांच की गई। मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह लगातार टीम की मानीटरिग कर रहे हैं। टीम को विभिन्न बिदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए हैं। दरभंगा जीआरपी की टीम सिकंदराबाद जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर ब्लास्ट से संबंधित सभी बिदुओं पर अध्ययन कर रही है। हालांकि, देर शाम तक पुलिस की टीम को कोई ठोस जानकारी नहीं हासिल हो पाई थी। शातिराना अंदाज में पार्सल बुक कराया गया था। इधर फोरेसिंक जांच टीम विस्फोट स्थल से नमूना एकत्र कर चुकी है। इन नमूनों को एफएसएल में जांच कराई जाएगी। इस जांच से पता चलेगा कि विस्फोटक किस प्रकृति का था।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…