Home Featured परिजनों के आंदोलन के बाद प्रसूता की मौत के मामले की जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन एवं एडीएम।
June 23, 2021

परिजनों के आंदोलन के बाद प्रसूता की मौत के मामले की जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन एवं एडीएम।

दरभंगा: सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा तथा एडीएम विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को घनश्यामपुर सीएचसी में छह जून की रात प्रसूता की मौत के मामले की जांच की। बताया जाता है कि पुनहद गांव के सोहन दास की पुत्री सविता कुमारी की मौत अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण हो गयी थी। इस मामले को लेकर एमएसयू के कार्यकर्ताओं तथा प्रसूता के परिजनों ने 22 जून को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया था। सीएस ने इस मामले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद यादव, हेल्थ मैनेजर तथा उस समय ड्यूटी पर तैनात अस्पताल कर्मियों से इस संबंध में पूछताछ की। इसके साथ ही इस संबंध में उपलब्ध साक्ष्य तथा पंजियों की जांच- पड़ताल की। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की रात प्रसूता को डीएमसीएच रेफर किया गया था। अस्पताल में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं थे तथा मरीज को एम्बुलेंस नहीं मिली जिससे उसकी जान चली गई। मामले के संज्ञान में आते ही डीएम ने सीएस को जांच का आदेश दिया था। इस मौके पर एईसीएमओ अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…