Home Featured राष्ट्र की एकता और अखंडता केलिए समर्पित रहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन: सांसद।
June 23, 2021

राष्ट्र की एकता और अखंडता केलिए समर्पित रहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन: सांसद।

दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मुखर्जी ने आजादी के बाद राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। यह त्याग, समर्पण एवं बलिदान सभी देशवासियों को सदैव राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। डॉ. मुखर्जी जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। उनके बलिदान को याद करते हुए उनके दिखाये रास्ते पर करोड़ों कार्यकर्ता दिन-रात चले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 और 35ए को हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को साकार किया गया। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि धारा 370 को धराशायी करने में मैंने दरभंगा वासियों के आशीर्वाद से संसद में अपना वोट दिया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…