Home Featured सभी संबद्ध कॉलेजों का नैक से निरीक्षण कराकर ग्रेड दिलाने की मांग।
June 25, 2021

सभी संबद्ध कॉलेजों का नैक से निरीक्षण कराकर ग्रेड दिलाने की मांग।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार प्रदेश संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसमें चार जिलों से आए विभिन्न संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता डॉ. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में उपस्थित शिक्षकों द्वारा लनामि विवि का नैक द्वारा ग्रेडिंग प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण घटक संबद्ध कॉलेजों की भूमिका महत्वपूर्ण मानते हुए सभी संबद्ध कॉलेजों का नैक से निरीक्षण कराकर ग्रेड दिलाने की मांग की गई। उनकी मांगों में विश्वविद्यालय के नैक संबंधित ग्रेडिंग प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के कुल महाविद्यालयों में 1/3 भाग का प्रतिनिधित्व एवं विश्वविद्यालय स्तर पर कुल 60 प्रतिशत छात्रों को उच्च शिक्षा संबंधित सेवा देने वाले सभी संबद्ध महाविद्यालयों को भी विश्वविद्यालय की नैक द्वारा ग्रेडिंग दिये जाने में मूल्यांकन के लिए अनिवार्य रूप से शामिल कर विश्वविद्यालय को अंक दिये जाने की व्यवस्था करने, संबद्ध महाविद्यालयों में आंतरिक आर्थिक क्रियाकलाप, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी के वेतन निर्धारण के लिए विवि अधिनियम के दिशा-निर्देश का पालन कर सभी संबद्ध महविद्यालयों में एक समान व्यवस्था अपनाने, पटना हाईकोर्ट के सीडब्ल्यूजेसी 5030/2015 दिनांक 13.3.2015 के आदेश से विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 59 द्वारा शासी निकाय को नियंत्रित करने, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए 2017 में आयोजित 19 संबद्ध कॉलेजों से संबंधित चयन समिति की अधिसूचना संबधी सभी अधिसूचनाओं में उल्लेखित विवि अधिनियम की धारा संबंधी त्रुटि को सुधार कर पुन: शुद्ध रूप में अधिसूचित करने, बिहार गजट 801 के अनुपालन के लिए आठ संबद्ध महाविद्यालयों के 2018 की चयन समिति संबंधित अधिसूचना में अनावश्यक विलंब की बाधा दूर कर अविलंब अधिसूचना प्रकाशित करने, अनुदान प्राप्त संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्य में शामिल करने के लिए पीएचडी के पूर्व आयोजित पैट से मुक्त करने, विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के लिए विद्वत परिषद, अधिषद एवं अभिषद के निर्णयों का सम्मान एवं उपयोगिता बनाए रखने के लिए विवि अधिकारी द्वारा मनमर्जी से अवमाननापूर्ण निर्णय की पवृति पर रोक लगाने, मूल्यांकन संबंधी पारिश्रमिक भुगतान की पूर्व नियमित व्यवस्था करने आदि शामिल हैं। इसके अलावा वक्ताओं ने उच्च शिक्षा में परीक्षा ओएमआर आधारित कर छात्रों के शैक्षणिक स्तर को गिराने की व्यवस्था छोड़ पूर्व प्रचलित प्रामाणिक और सर्वमान्य मूल्यांकन व्यवस्था में वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षा व्यवस्था लागू करने को कहा। विवि द्वारा संबद्ध महाविद्यालय में पद सृजन संबंधी अद्यतन अधिसूचना के बाद सभी संबद्ध महाविद्यालयों में कुल सृजित/स्वीकृत पद पर कार्यरत शिक्षकों की क्रमवार एवं विषयवार शिक्षकों की अद्यतन सूची प्रत्येक संबद्ध महाविद्यालय के शासी निकाय द्वारा अनुमोदित करने की भी मांग की गई। बैठक को संबोधित करने वालों में डॉ. शंभू ठाकुर, डॉ. सुमन कुमार झा, प्रो. अखिल रंजन आदि थे। अंत में डॉ. केके अग्रवाल द्वारा अध्यक्षीय संदेश के साथ आगामी कार्ययोजना कमेटी का गठन किया गया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…