Home Featured नदी के पानी मे डूबा एकमी स्थित श्मशान घाट, शवों के दाह संस्कार की उतपन्न हुई समस्या।
July 6, 2021

नदी के पानी मे डूबा एकमी स्थित श्मशान घाट, शवों के दाह संस्कार की उतपन्न हुई समस्या।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ शहर के निचले इलाकों में भी पानी प्रवेश करने लगा है। लहेरियासराय के एकमी स्थित श्मसान घाट पूरी तरह से बागमती नदी में समा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से नदी में एकाएक पानी बढ़ने लगा है। बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण श्मसान पूरी तरह से डूब गया। लोगों ने बताया कि इस श्मसान घाट का उपयोग शहर के कई इलाके के लोग करते हैं। ऐसे में लाशों के दाह संस्कार के लिए बड़ी मुसीबत सामने आ गयी है। वहीं नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कई निचले इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एकमीघाट, बलुआही, कोठिया, नवटोलिया आदि क्षेत्रों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। लोगों ने सरकार एवं प्रशासन से इसके त्वरित निदान की अपील की है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…