Home Featured लॉकडाउन में राहत के बाद बुधवार से पुनः एलएनएमयू में शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं।
July 6, 2021

लॉकडाउन में राहत के बाद बुधवार से पुनः एलएनएमयू में शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं।

दरभंगा: एलएनएमयू में सात जुलाई से फिर रौनक लौट आएगी। ऑफलाइन शिक्षण शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन शिक्षण भी जारी रहेगा। अनलॉक पांच में मिली छूट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आशय का निर्णय लिया है। ऑफलाइन कक्षाओं में आठ अगस्त तक छात्रों की सिर्फ 50 प्रतिशत उपस्थिति होगी और कोरोना प्रॉटोकॉल का अक्षरश: पालन किया जायेगा। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि अनलॉक पांच में सरकार द्वारा दी गई छूट के आलोक में विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभाग, स्ववित्तपोषित व्यवस्था के तहत संचालित संस्थान, अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज के कार्यालय कर्मचारियों, अधिकारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेगा और कार्य करेगा। कोरोना टीका लिए हुए व्यक्ति ही कार्यालय आ सकेंगे। ऑफलाइन शिक्षण छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ होगा। यह व्यवस्था सात जुलाई से आठ अगस्त तक जारी रहेगी। इसके बाद सरकार से नये आदेश आने के बाद ही इसमें कोई परिवर्तन हो सकेगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…