Home Featured शिक्षक नियोजन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश।
July 9, 2021

शिक्षक नियोजन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: आगामी 12 जुलाई को होने वाले शिक्षक नियोजन के कार्य लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने उप विकास आयुक्त से बात किया एवं शिक्षक नियोजन से संबंधित चल रही तैयारियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातों से उन्हें अवगत कराया।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि शिक्षक नियोजन का कार्य शांतिपूर्ण और काफी पारदर्शी तरीके से किया जाए।

साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा पदाधिकारी से लेकर सभी पंचायत स्तर के सचिव हो या जितने भी अन्य कर्मी हों, अगर कहीं से एक भी फर्जीवाड़ा होने या कोई अनियमितता की शिकायत होती है तो त्वरित जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें सेवा मुक्त कर दिया जाएगा।

Share

Check Also

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय: चिराग पासवान।

दरभंगा: वर्तमान सांसद सह एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष मे लोजपा (रा) के …