Home Featured अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन।
July 9, 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन।

दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा ने 73वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय मिश्रटोला में झंडोत्तोलन किया। इसके बाद वाणिज्य विभाग में राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण सिंह, विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, विभाग संयोजक सुमित सिंह, जिला संयोजक उत्सव पाराशर, नगर कार्यकारिणी सदस्य अमृता कुमारी व नगर सह मंत्री आर्यन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका एवं इससे उत्पन्न समस्याओं ने लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया।ऐसी परिस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने कई तरह के सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटे रहे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर सामाजिक संवेदना एवं अद्भुत सक्रियता का प्रदर्शन किया है।एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया। प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्र हित व समाज हित में काम करने वाला विश्व का सबसे अग्रणी छात्र संगठन है। विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं विद्यार्थी परिषद की महत्ता के बारे में बताया।

विषय प्रवेश करते हुए सुमित सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना के दिनों से ही कॉलेज व विवि कैंपस में छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के नारों को बुलंद करते हुए छात्रों में राष्ट्रीयता का भाव जगाती रहती है। प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञान, शील, एकता के मूल वाक्य के साथ काम करने वाला संगठन विद्यार्थी परिषद आज समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है जो इस कोविड काल में देखने को मिला।संगोष्ठी में वीरेंद्र कुमार, श्रेयस दास, अमित शुक्ला, उज्ज्वल आनंद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विचार रखे। मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम की शुरुआत पौधे लगाकर की गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक उत्सव पाराशर एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री आर्यन सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्रो. बीबीएल दास, मणिकांत ठाकुर, कौशल झा, नीतीश मिश्रा, आनंद कुमार, राहुल सिंह, मंजय कुमार, अलका कुमारी, रवि यादव, अभिषेक, कुणाल गुप्ता, नरेंद्र कुमार, अतुल चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…