Home Featured आपीएफ ने मवेशियों को ट्रैक पर जाने से रोकने व रनओवर से बचाने केलिए चलाया विशेष अभियान।
July 10, 2021

आपीएफ ने मवेशियों को ट्रैक पर जाने से रोकने व रनओवर से बचाने केलिए चलाया विशेष अभियान।

दरभंगा: रेलवे सुरक्षा बल, दरभंगा के अधिकारियों व जवानों ने शनिवार को लोगों को जागरूक किया। उन्होंने दरभंगा-काकरघाटी तथा काकरघाटी-तारसराय रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक से सटे गांवों के पास मवेशियों को ट्रैक पर जाने से रोकने व उनके रनओवर की घटना से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया।

इसमें ट्रैक से सटे तबेला वालों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने मवेशियों को रस्से में बांधकर रखें व उन्हें रेलवे ट्रैक के पास न आने दें ताकि अवांछित दुर्घटना को होने से रोका जा सके।

मालूम हो कि आरपीएफ निरीक्षक बृजेश कुमार के नेतृत्व में लगातार कई दिनों से जागरूकता कार्यक्रम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी जंक्शन पर कोविड-19 से संबंधित बचाव को लेकर विभिन्न जानकारियों से यात्रियों को अवगत कराया गया। रेलवे ट्रैक पार करने में पशुओं की हो रही अप्राकृतिक मौत पर संज्ञान लेते हुए आरपीएफ टीम ने ग्रामीणों के पास पहुंचकर इससे संबंधित जानकारी उन्हें दी गई तथा सदैव अपने पशुओं के प्रति सावधान रहने को कहा गया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…