Home Featured युवा काँग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री और पेट्रालियम मंत्री का किया पुतला दहन।
July 11, 2021

युवा काँग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री और पेट्रालियम मंत्री का किया पुतला दहन।

दरभंगा: रविवार को दरभंगा जिला युवा कॉन्ग्रेस के द्वारा डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रधानमंत्री और पेट्रालियम मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि “बहुत हुईं डीजल पेट्रोल की मार अबकी बार मोदी सरकार” का नारा जोर शोर से बोलकर सत्ता में आयी मोदी सरकार के शासन में कच्चा तेल सस्ता मिलने के बावजूद देश के किसानों व आम जनता को 106 रुपये पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज घरेलू गैस व सरसो तेल के साथ हर जरूरी सामान महंगा हो गया है जिससे हर घर का बजट खराब हो गया है। आज आम जन त्राहीमाम कर रही है।

वही जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है चाहे गैस, डीजल, पेट्रोल या अन्य घरेलू सामान हो, मंहगाई चरम पर है। प्रदेश प्रतिनिधि राम नारायन झा ने कहा कि भारत सरकार पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य बढ़ा कर अपना खजाना भर रही है और अपने मित्रों के जरिये भारत के आम लोगो को ठग रही है। इसका प्रभाव सभी जरूरतों के समान पर पड़ता है। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद मोइउद्दीन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय जलान, जिला युवा उपाध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर, पूर्व प्रदेश महासचिव रति कांत झा, रीता सिंह, आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…