Home Featured बाढ़ का पानी फैलने से शहरी क्षेत्र के भी कई मुहल्ले हुए जलमग्न।
July 11, 2021

बाढ़ का पानी फैलने से शहरी क्षेत्र के भी कई मुहल्ले हुए जलमग्न।

दरभंगा: जिले में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है। नित नये नये क्षेत्रों में पानी का प्रवेश हो रहा है। शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले जलमग्न है। नालियों के रास्ते बाढ़ का पानी रिहायसी इलाकों में प्रवेश करने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। बाढ़ का पानी नित्य नए क्षेत्रों में फैल रहा है। शहरी क्षेत्र के सुंदरपुर, किलाघाट, कबड़ाघाट, बालूघाट, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, भीगो सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए है। दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड और दरभंगा एयरपोर्ट के बगल से होकर गुजरने वाली नहर लबालब भरी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर शहरी क्षेत्र को बचाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। जिले के केवटी, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, बेनीपुर, दरभंगा सदर, मनीगाछी सहित कई प्रखंड बाढ़ की आगोश में है। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ प्रभावित पंचायतों में नाव का परिचालन किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जल संसाधन विभाग के अभियंता त्वरित सूचना मिलते ही क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत को लेकर तत्परता दिखा रहे है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…