Home Featured कोरोना की दूसरी लहर को हराकर आये छात्र-छात्राओं का कॉलेज में हुआ स्वागत।
July 12, 2021

कोरोना की दूसरी लहर को हराकर आये छात्र-छात्राओं का कॉलेज में हुआ स्वागत।

दरभंगा: कोरोना की दूसरी लहर को हराकर सोमवार को एमएलएसएम कॉलेज आए छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ. प्रेम मोहन मिश्र, बर्सर डॉ. विनय कुमार झा, एसओजी केवलकान्त झा आदि ने भव्य स्वागत किया। कॉलेज के प्रवेश द्वार को गेंदे के फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं पर फूलों की वर्षा की गयी तथा मास्क प्रदान किया गया। उनके हाथों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही स्वागत गान एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया। छात्र-छात्राओं को सेमिनार हॉल में बैठाकर बर्सर डॉ. विनय कुमार झा ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक अनुशासित छात्र ही अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता कैसे पाएं, इसके टिप्स बताकर उनके मनोबल को बढ़ाया। प्राचार्य ने कहा कि बिहार के छात्र काफी मेधावी होते हैं, फिर भी बिहार आज पीछे है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि हर कोई चाहता है कि अच्छे काम की शुरुआत हो, पर कोई करना नहीं चाहता। जिस दिन सब अपने कर्तव्य का पालन करने लगेंगे उस दिन से बिहार का उदय शुरू हो जाएगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि अगर बिहार को श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में ले जाना है तो शिक्षकों को ईमानदारी से पढ़ाना होगा

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…