Home Featured बीपीएससी द्वारा आयेजित सहायक अभियंता की परीक्षा में दरभंगा के रौशन को मिला 15वां स्थान।
July 15, 2021

बीपीएससी द्वारा आयेजित सहायक अभियंता की परीक्षा में दरभंगा के रौशन को मिला 15वां स्थान।

दरभंगा:

मिथिला की धरती को ज्ञान की धरती कहा जाता और दरभंगा को मिथिला की हृदयस्थली। ज्ञान के मामले में मिथिला की धरती समय समय पर देश एवं दुनिया को अपना परिचय करवाती रही है। इसी क्रम में दरभंगा में एक लाल ने फिर एकबार इसे सिद्ध किया है।

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अभियंता की परीक्षा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाका छह के निवासी रौशन प्रसाद ने 15वांं स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बेहतर रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने दरभंगा के ही एक निजी स्कूल से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास की। उसके बाद जयपुर से बीटेक किया। फिर उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत की। अंतत: उन्हें सफलता मिली। उन्होंने बताया कि सफलता के पीछे उनके पिता उमेश प्रसाद, मां उषा देवी व बड़ा भाई सुमन प्रसाद की अहम भूमिका है। इन लोगों की वजह से उनका हौसला बरकरार रहा।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …