Home Featured बाढ़ के पानी मे डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत।
July 17, 2021

बाढ़ के पानी मे डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत।

दरभंगा: जिले के केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा पंचायत अंतर्गत अंदामागद्दी गांव में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबकर एक बच्चा की मौत हो गई । मृत बच्चे की पहचान अंदामागद्दी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र अमित राज ( 07 ) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमित शनिवार को करीब 11 बजे खाना खाने के बाद गांव से दक्षिण दिशा की ओर टहलने के लिए निकल गया। अंदामा – कमलाबाड़ी क्यामचक पथ में अंदामा पुलिया पर पहुंचकर वह बाढ़ के पानी को देख रहा था। इसी क्रम में पांव फिसलने से वह पुलिया के नीचे गिर पड़ा और पुलिया के नीचे से बह रहे बाढ़ के पानी में चला गया । इसी बीच पुलिया से गुजर रहे गांव के ही एक लड़के की नजर डूबते हुए बच्चे पर पड़ी । इसकी जानकारी उन्होंने गांव के लोगों को अमित के स्वजनों को दी। यह जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। स्वजनों में कोहराम मच गया । देखते – देखते लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी । गांव के कुछ लोगों ने पानी में प्रवेश कर करीब एक घंटे तक उसे खोजने का काफी प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने इसकी जानकारी सीओ को दी।

जानकारी मिलते ही सीओ अजीत कुमार झा व दारोगा विनय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीओ ने एनडीआरएफ टीम को मंगवाया। एनडीआरएफ की टीम ने इंस्पेक्टर वी.राजीव कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर वोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरू किया । करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद शाम चार बजे टीम को अमीत का शव बरामद करने में सफलता मिली। इसके बाद दारोगा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा । अमीत अपने माता – पिता के दो संतान दोनों भाईयों में ज्येष्ठ था ।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…