एसडीओ ने पीडीएस डीलर का लाइसेंस किया रद्द।
दरभंगा: सदर एसडीओ राकेश गुप्ता ने तारडीह प्रखंड के कैथवार पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता सत्य नारायण झा का लाइसेंस रद्द कर दिया है। एसडीओ ने बताया कि इस डीलर के विरुद्ध घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिलने पर एमओ एवं जिलास्तरीय अधिकारियों का जांच दल गठित किया गया था। जांच दल ने आरोप सही पाया। डीलर से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया। डीलर का जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर यह कार्रवाई की गयी है। कैथवार गांव निवासी सह उपभोक्ता रंजीत कुमार रौशन ने 14 जनवरी को उक्त जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर खाद्यान्न कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया था जिसमें एमओ व जिलास्तरीय अधिकारियों का जांच दल द्वारा आरोप सही पाये जाने पर अनुज्ञप्ति संख्या 04/2016 रद्द कर दिया गया है।
सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड की जांच की आंच से नीतीश कुमार ने बदला पाला: चिराग।
देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच की आंच…