Home Featured 19 से 25 मनेगा संस्कृत सप्ताह, पांच विशिष्ट विद्वान होंगे सम्मानित, छात्र भी होंगे पुरस्कृत।
July 30, 2021

19 से 25 मनेगा संस्कृत सप्ताह, पांच विशिष्ट विद्वान होंगे सम्मानित, छात्र भी होंगे पुरस्कृत।

दरभंगा: संस्कृत विश्वविद्यालय में 19 से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन होगा। इस दौरान पूजा पाठ, हवन के साथ साथ विशिष्ट व्याख्यान व छात्रों के बीच सद्य संस्कृत भाषण प्रतियोगिता भी होगी। कोरोना के कारण सारा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। इस निमित्त शुक्रवार को कुलपति डॉ0 शशिनाथ झा की अध्यक्षता में आहूत पदाधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री व जल संसाधन मंत्री से कराने समेत कई अन्य निर्णय लिए गए।

उक्त जानकारी देते हुए उपकुसचिव- प्रथम निशिकांत ने बताया कि सामूहिक विचार के बाद संस्कृत के पांच विद्वानों को भी समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस बार प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्रों को 1100, द्वितीय स्थान पाने पर सात सौ एवम तृतीय पायदान पर रहने वाले को पांच सौ रुपये पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

आज की बैठक में कुलपति डॉ0 झा के अलावा, एफए कैलाश राम, एफओ, रतन कुमार, डीन, डॉ सुरेश्वर झा, प्रॉक्टर डॉ श्रीपति त्रिपाठी, एलओ डॉ पवन कुमार झा,प्रकाशन प्रभारी, डॉ दयानाथ झा, कुलसचिव डॉ शिवा रंजन चतुर्वेदी, सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्रा, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ अवधेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…