Home Featured केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की योजनओं की समीक्षा।
September 11, 2021

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की योजनओं की समीक्षा।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में दरभंगा जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जीविका, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में जीविका के डीपीएम ने बताया कि दरभंगा में लगभग 05 लाख जीविका दीदी हैं, जिन्हें बैंक ऋण 01 प्रतिशत् ब्याज पर उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन करवाया जा रहा है। इसमें 06 सौ करोड़ रूपये की निधि निवेशित है। साथ ही 4.5 करोड़ रूपये का रिभलविंग फंड लगा हुआ है।

मंत्री ने मखाना एवं मधुबनी पेंटिग में विशेष कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रसोई की सामाग्री यथा – मशाला, अनाज, सब्जी जीविका दीदीयों के माध्यम से उत्पाद करवाया जा सकता है। इसकी मार्केटिंग की व्यवस्था प्रशासन के स्तर पर करनी होगी। इसमें रोजगार के असीम संभावना है। सत्तू, चुरा में अलग-अलग फ्लेवर डालकर पैकेजिंग की जा सकती है। टमाटर, केला, अदरक एवं लहसून का पाउडर बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्वंय सहायत समूह के सदस्य की संख्या भी 2.35 करोड़ से बढ़ 8 करोड़ हो गया है। और 80 हजार करोड़ रूपये की निधि को बढ़ाकर 4 लाख करोड़ रूपये कर दिया गया है। एनपीए भी 9.58 प्रतिशत् से घटकर 2.5 प्रतिशत् हो गया है।

उन्होंने डीपीएम (जीवका) को कहा कि जीविका दीदी के लिए इस प्रकार की योजना बनायी जाए कि वह वर्ष में कम से कम 01 लाख रूपये की आमदनी कर सके। इसके लिए उन्हें पूसा कृषि विश्वविद्यालय से भी सहयोग प्राप्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि फूल की खेती को भी प्रोत्साहन दिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि 01 लाख 99 हजार 547 आवासों की स्वीकृति अबतक प्रदान की गयी है। जिनमें से 01 लाख 49 हजार 186 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है। मिशन होली के दौरान 10 अप्रैल को 41 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम करवाया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 03 लाख 86 हजार 614 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, जो लगभग पूर्ण हो चुका है।

मनरेगा के तहत अप्रैल से जून तक 42 हजार 280 लोगों को जोड़ा गया है। 06 हजार नये जॉब कार्ड बनाये गये है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 367 सड़कों का निर्माण कराया गया है।

बैठक में दरभंगा के सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसए., उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारीगण एवं जीविका के दीदीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…