Home Featured जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एएन जायसवाल के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।
September 12, 2021

जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एएन जायसवाल के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

देखिए वीडियो भी।

दरभंगा: रविवार को बहादुरपुर प्रखण्ड के रामभद्रपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीराम पिपरा के प्रांगण में डॉ एएन जायसवाल के नेतृत्व में विभिन्न विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन स्थानीय समाजसेवी सुजीत कुंवर के सौजन्य से किया गया था।

शिविर के दौरान अलग अलग विभाग के डॉक्टर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह दे रहे थे। दवा वितरण का कार्य मृगेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में किया जा रहा था। शिविर में लगभग 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।डॉक्टरों की टीम में अर्थों के डॉक्टर रामसागर पंडित, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत कुमार,

Advertisement

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति राय, मेडिसिन के कुमार नितिन आदि लोगों का इलाज कर रहे थे।

वहीं सुजीत तिवारी, सचिन सौरभ, अमृत रंजन मिश्रा, महेंद्र झा, शिवेंद्र कुमार, प्रदीप झा, गिरधारी झा, रौशन झा आदि लोगों की सेवा में मौजूद रहे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…