Home Featured बेनीपुर में पंचायत उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन।
September 18, 2021

बेनीपुर में पंचायत उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन।

दरभंगा: बेनीपुर में पंचायत चुनाव 29 सितंबर को होगा। उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकने लगे हैं। इस बार चुनावी मैदान में हारमोनियम बचेगा। हल चलेगा। पतंग उड़ेगी। नाव भी चलेगी। किसमें कितना है दम यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा पर इतना तो स्पष्ट है कि प्रत्याशियों की धमाचौकड़ी से गांव की सड़कें व गलियां गुलजार होने लगी। कोई बरगद के पेड़ के नीचे तो कोई चारपाई के ऊपर बैठकर कुदाल और खुरपी के अंतर को बताता मिलेगा। वहीं कहीं शंख तो कहीं बजेगी बांसुरी कहीं सजेगा ब्रीफकेस तो कहीं लिफाफा भी मिलेगा।

जिला परिषद सदस्य : पतंग ,लेडी पर्स ,लेटर बॉक्स, ताला चाबी ,मक्का, प्रेशर कुकर ,रेल इंजन ,आरी, अंगूर का गुच्छा ,सिलाई मशीन , स्लेट, मछली,मेज ,टेबल लैंप ,गैस का चूल्हा ,कांच का ग्लास, हारमोनियम,जलता हुआ दिया।

पंचायत समिति सदस्य : नारियल, चारपाई, कप प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर, जीप।
मुखिया : मोतियों की माला ,ढोलक ,कलम और दवात ,टैंपू ,पुल, बैगन, ब्रश ,चिमनी ,कैमरा ,मोमबत्तियां ,काठगाड़ी ,ब्लैक बोर्ड ,गाजर ,बाल्टी ,मोर हसिया, जग, केतली, कुआं ,सेब,डीजल पंप ,टॉफी छड़ी,मोबाइल , सीटी, चुडिया,टोकरी ,जंजीर टेलीविजन किताब ,तोता ,वायुयान ,उगता हुआ सूरज ,खजूर का पेड़, पपीता।

सरपंच : स्टोव,मोटरसाइकिल, नल ,बल्ब ,चौका बेलन ,जोड़ा बेल ,स्टुल ,बगुला ,लट्टू, हल ,टमटम ,बांसुरी ,टाइपराइटर ,माचिस ,छाता ,भोजन की थाली खल मुसल ,पानी का जहाज ,ट्रक ,चरखा ,खुरपी।
पंचायत सदस्य : गेहूं की बाली ,पीपल का पत्ता ,घरा चश्मा ,कुल्हारी ,टेबल फैन ,तितली ,दीवाल घड़ी ,आम स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नाव ,वीणा, घोड़ा, तबला।
पंच : गुड़िया ,चापाकल ,कुर्सी ,टॉर्च ,ट्रैक्टर ,सीढी, तराजू ,डमरु ,कबूतर ,बल्ला।
सुरक्षित : कोट ,जोरा हिरण ,अलमीरा ,अंगूठी, शंख ,ब्रीफकेस ,मुर्गा ,लिफाफा ,हैंगर, तुरही, कछुआ ,गुब्बारा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…