Home Featured बेनीपुर एवं अलीनगर में होने वाले चुनाव को लेकर कर्मियों एवं पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग।
September 25, 2021

बेनीपुर एवं अलीनगर में होने वाले चुनाव को लेकर कर्मियों एवं पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: पंचायत चुनाव, 2021 के द्वितीय चरण में 29 सितंबर को बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड में चुनाव निर्धारित है। चुनाव में प्रतिनियुक्त सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी बाबू राम ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की।

सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रिफिंग करते हुए डीएम ने कहा कि बेनीपुर एवं अलीनगर में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है, जिसमें सभी निर्देश दिये गये हैं, उसे सभी पदाधिकारी अच्छी तरह से पढ़ लें। उसमें सभी वरीय पदाधिकारियों का मोबाईल नम्बर भी अंकित है। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की पूरी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी की है। कहा गया कि मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदाता यदि मतदान करने आता है या कोई दोबारा मतदान करने आता है, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पीठासीन पदाधिकारी के माध्यम से उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि 28 सितम्बर की शाम से ही सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी से सम्पर्क कर लेंगे और 29 सितम्बर की सुबह चार बजे सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी मतदान केन्द्र के मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस बल पहुंच गये हैं। मतदान समाप्त होने के बाद सभी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा सीयू का क्लोज बटन दबवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपनी अभिरक्षा में सभी ईवीएम को बाजार समिति अवस्थित वज्रगृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षित ईवीएम एमएल एकेडमी में जमा होगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के लिए एक कलस्टर बनाया गया है, जहां कलस्टर पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, टेक्नीशियन एवं स्थानीय कर्मी मौजूद रहेंगे। यदि कहीं से भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिलती है, तो तुरंत सुरक्षित ईवीएम के साथ तकनीशियन और प्रखंड के कर्मी पुलिस बल के साथ ईवीएम लेकर जाएंगे और आधे घंटे के अन्दर ईवीएम कमीशिनिंग करके बदलना सुनिश्चित करेंगे, लेकिन इसके पहले पूर्व से लगी ईवीएम की अच्छी तरह से जांच करवा लेंगे।

ब्रीफिंग में डीडीसी तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार, बेनीपुर एसडीपीओ कुमार सुमित, बिरौल एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…