Home Featured डिग्री के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय: डॉ0 चौरसिया।
September 26, 2021

डिग्री के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय: डॉ0 चौरसिया।

दरभंगा: पूर्णतः पारदर्शी व ऑनलाइन विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय इग्नू युवाओं को डिग्री के साथ ही उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। इग्नू के जुलाई- 2021 सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि तथा दिसंबर- 2021 की टर्म इंड परीक्षा के असाइनमेंट जमा करने की तिथि 30 सितंबर तक विस्तारित की गई है, जिसका अधिक से अधिक लाभ छात्र उठा सकते हैं।

उक्त बातें सीएम कॉलेज दरभंगा में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ0 आरएन चौरसिया ने इग्नू कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने 3 अगस्त से 9 सितंबर, 2021 तक इग्नू की कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण संपन्न परीक्षा में सहयोग के लिए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा राजीव कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने उच्चाधिकारियों से नामांकन, असाइनमेंट तथा परीक्षा आदि से संबंधित लगातार दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, जिसका यहां पूर्णतः पालन भी किया जा रहा है।

इग्नू समन्वयक डॉ0 आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में डा शिशिर कुमार झा, डा अंजू कुमारी, डा कीर्ति चौरसिया, राजकुमार गणेशन, विपिन कुमार सिंह, सरफराज अहमद, विष्णुदेव, उमाशंकर, सुरेश पासवान तथा त्रिलोकनाथ चौधरी आदि ने भाग लिया।

सहायक समन्वयक डॉ0 शिशिर कुमार झा ने कहा कि इग्नू स्वाध्याय के जरिए युवाओं को योग्य आत्मनिर्भर तथा हुनरमंद बनाता है। विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन सामग्री बीपीएससी, यूपीएससी के साथ ही नेट व जेआरएफ आदि परीक्षाओं के लिए भी काफी उपयोगी होती है।
सदस्यों का स्वागत करते हुए सहायक समन्वयक डा कीर्ति चौरसिया ने कहा कि इग्नू अपने विशाल नेटवर्क के द्वारा गरीबों, महिलाओं तथा नौकरी पेशा आदि लोगों के सपनों को साकार कर रहा है। इसका नेटवर्क न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। सहायक राजकुमार गणेशन के संचालन में आयोजित बैठक में धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर ने किया।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…