Home Featured संगीत एवं नाट्य विभाग द्वारा प्रकाशित अर्धवार्षिक पत्रिका भैरवी यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल।
October 3, 2021

संगीत एवं नाट्य विभाग द्वारा प्रकाशित अर्धवार्षिक पत्रिका भैरवी यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग द्वारा प्रकाशित अर्धवार्षिकी पत्रिका ‘भैरवी’ को यूजीसी केयर लिस्ट की सूची संख्या एक में स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि यह शोध-पत्रिका वर्ष 2009 से निरंतर विभाग द्वारा प्रकाशित की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट शोध प्रपत्रों का निरंतर प्रकाशन होता है।

इस विषय में जानकारी देते हुए भैरवी की प्रधान संपादक प्रो. पुष्पम नारायण ने कहा कि यह विश्वविद्यालय की पहली शोध पत्रिका है जिसने यूजीसी की केयर लिस्ट की प्रथम सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस शोध पत्रिका में देशभर के संगीत व अन्य प्रदर्शनकारी विषयों पर आधारित आलेख प्रकाशित होते हैं। यह विश्वविद्यालय एवं मिथिलांचल के लिए अत्यंत गौरव का विषय है जिससे छात्रों एवं शिक्षकों को भविष्य में शोध के लिए प्रेरणा मिलेगी तथा प्रकाशन के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्राप्त होगा। इस पत्रिका के विषय में अधिक विवरण यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आईएसएसएन संख्या 0975-5217 से प्राप्त की जा सकती है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…